मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र की मोदी सरकार ने रमजान के महीने में देश के 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देने की घोषणा की है। मुंबई में भी इस योजना की शुरुआत हो गई। इसके तहत इस्लामिक स्कूल के बच्चों को रमजान में ईद के किट बांटे गए। मुंबई में ईद तक 25 हजार परिवारों को किट बांटने का लक्ष्य रखा गया है।
ईद से पहले रमजान में ‘सौगात-ए-मोदी’ किट पाकर मुस्लिम समुदाय के लोग काफी खुश हैं। डॉ. याकूब ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्य के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उनकी पार्टी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का जो नारा दिया था, उसी के अनुरूप काम हो रहा है। वह देश के ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री हैं, जो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाइयों को एक साथ लेकर चल रहे हैं। उनका यह कदम बहुत ही सराहनीय है।”
उन्होंने बताया, “रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में किट के अंदर सेवइयां और कपड़े होंगे। इससे गरीब वर्ग के मुस्लिम भी त्योहार मना सकते हैं। पीएम मोदी की यह पहल बहुत ही अच्छी है।”
भाजपा नेता वसीम खान ने बताया, “गरीब मुस्लिम परिवारों को पीएम मोदी की तरफ से दी गई ईदी बांटी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों के घर तक ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटने का संकल्प लिया है। बहुत से जरूरतमंद हैं, जिनके घर ईद के मौके पर सेवइयां नहीं बन पाती हैं। पीएम मोदी ने उन लोगों के बारे में सोचकर इस अभियान की शुरुआत की।”
बता दें कि ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान भाजपा की तरफ से शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के बीच भाजपा और एनडीए के लिए राजनीतिक समर्थन जुटानाहै। यह अभियान खास इसलिए भी है क्योंकि यह रमजान और ईद जैसे अवसरों पर केंद्रित है। इस अभियान के तहत केंद्र सरकार ने 32 लाख मुस्लिम परिवारों तक पहुंचाने और तीन हजार मस्जिदों के साथ सहयोग करने की योजना बनाई है। कई लोग केंद्र सरकार के इस फैसले को समावेशी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे राजनीति का हिस्सा बता रहे हैं। यह अभियान भाजपा की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।