मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। इस बीच महाराष्ट्र की दिंडोशी विधानसभा सीट से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजय निरुपम ने आईएएनएस से खास बातचीत की।
शिवसेना प्रत्याशी संजय निरुपम ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “यहां पानी का मुद्दा सबसे बड़ा है और मेरा वादा है कि यहां की जनता को पीने के लिए पानी मुहैया कराएंगे। हम सबको पीने का पानी दिलाएंगे। हमारा दूसरा वादा है कि दिंडोशी में सड़क का काम कराएंगे। इसके अलावा यहां नियोजित विकास कराएंगे और झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सभी तरह की नागरिक सुविधा मिलनी चाहिए।”
भाजपा के संकल्प पत्र पर संजय निरुपम ने कहा, “मैं इसका स्वागत करता हूं। हमने संकल्प लिया है कि महाराष्ट्र का विकास करेंगे और यहां के लोगों का कल्याण करेंगे।”
उन्होंने महाराष्ट्र की लाडकी बहीण (लाडली बहन) योजना का जिक्र करते हुए कहा, “इस योजना के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये दिए जाएंगे और अगली बार जब हमारी सरकार आएगी तो हम और पैसा बढ़ाएंगे।”
दिंडोशी विधानसभा सीट पर शिवसेना यूबीटी और शिवसेना के बीच सीधा मुकाबला है। महायुति से संजय निरुपम ताल ठोक रहे हैं, जबकि महा विकास अघाड़ी से सुनील प्रभु मैदान में है।
भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने अक्टूबर में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में 20 नवंबर को संपन्न होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।