महेश बाबू ने किया पत्नी नम्रता शिरोडकर को बर्थडे विश, कहा- हर दिन को उज्जवल बनाने के लिए धन्यवाद

0
4

हैदराबाद, 22 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर बुधवार को अपने 53वें जन्मदिन का जश्न मना रही हैं। नम्रता के पति और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए उन्हें खास अंदाज में बधाई दी।

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर पत्नी नम्रता शिरोडकर की एक तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, एनएसजी (नम्रता शिरोडकर)। हर दिन को उज्जवल और बेहतर बनाने के लिए धन्यवाद। आप अद्भुत महिला हैं इस बात का जश्न आज और हमेशा मनाएं।”

इस तस्वीर में नम्रता शिरोडकर एक चेयर पर बैठी पोज देती नजर आईं। तस्वीर में अभिनेत्री ब्लैक स्वेटर के साथ डेनिम पैंट पहने नजर आईं और उनके पीछे का दृश्य बर्फ से घिरा है।

सोशल मीडिया पर सक्रिय महेश बाबू अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करते रहते हैं। फिल्म के सेट से हो या फैमिली इवेंट की कोई झलक, वह अक्सर प्रशंसकों को इससे रूबरू कराते रहते हैं। साउथ सुपरस्टार ने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामना देते पोस्ट साझा किया था, जिसमें उनके साथ पत्नी नम्रता शिरोडकर भी नजर आई थीं। उन्होंने पोस्ट में कहा था कि सभी का नया साल सहजता, हंसी, प्यार, रोमांच और विकास से भरा हो।

नए साल के अवसर पर महेश और नम्रता अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों के साथ नए साल की छुट्टी के लिए दुबई में थे, जहां उनके साथ वरुण धवन और नताशा दलाल के साथ अन्य फिल्मी सितारे भी नजर आए थे।

बता दें, नम्रता की महेश से मुलाकात साल 2000 में उनकी फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और उन्होंने फरवरी 2005 में शादी कर ली थी। नम्रता और महेश के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम गौतम घट्टामनेनी और बेटी का नाम सितारा घट्टामनेनी है।

शादी के बाद नम्रता ने फिल्म दुनिया से दूरी बना ली। वहीं, महेश बाबू की कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।