बीजिंग, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने गुरुवार को ताजा आंकड़े जारी किए, जिनके अनुसार मार्च महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई।
यह गिरावट पिछले महीने की तुलना में 0.6 प्रतिशत अंक कम है। इन छोटे-छोटे बदलावों से साफ होता है कि उपभोक्ता मांग को बढ़ाने के लिए बनाई गई नीतियों का असर अब ज्यादा स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। इसके साथ ही, कोर सीपीआई, जिसमें भोजन और ऊर्जा की कीमतों को शामिल नहीं किया जाता, में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 0.5 प्रतिशत अधिक है।
आंकड़ों से यह भी पता चला कि मार्च में खाद्य पदार्थों की कीमतों में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.4 प्रतिशत की कमी आई, जबकि गैर-खाद्य वस्तुओं की कीमतों में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन दूसरी ओर सेवा क्षेत्र की कीमतों में 0.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
अगर जनवरी से मार्च तक के औसत आंकड़ों को देखें, तो इस साल सीपीआई में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 0.1 प्रतिशत की कमी आई है।
भोजन और ऊर्जा की कीमतों को अलग रखकर कोर सीपीआई पर नजर डालें, तो मार्च में इसमें खास प्रगति दिखी। पिछले महीने कोर सीपीआई में 0.1 प्रतिशत की गिरावट के बाद अब इसमें 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)