मासूम शर्मा लाइव कंसर्ट : शर्तों के साथ दी गई थी अनुमति, प्रतिबंधित गानों को नहीं गाने का निर्देश

0
13

गुरुग्राम, 23 मार्च (आईएएनएस)। गुरुग्राम में शनिवार को हुए मासूम शर्मा के लाइव कंसर्ट में विवाद को लेकर गुरुग्राम पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें शर्तों के साथ लाइव कंसर्ट की अनुमति दी गई। उन्हें प्रतिबंधित गानों को नहीं गाने का निर्देश दिया गया।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप के अनुसार, मासूम शर्मा को लाइव कंसर्ट की अनुमति इसी शर्त पर दी गई थी कि वह प्रतिबंधित गानों को मंच पर नहीं गाएंगे, लेकिन कंसर्ट में पहुंचे लोगों ने जब प्रतिबंधित गानों को गाया तो शुरुआत में ही गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने उस गाने को बंद करवा दिया।

दरअसल, शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में लेजर वैली ग्राउंड में मासूम शर्मा का कंसर्ट आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पुलिस बल भी तैनात थी। इस दौरान मासूम शर्मा ने प्रतिबंधित गाना ‘खटोला’ को लेकर कहा कि मैंने साइन किया हुआ है कि मैं वह गाना नहीं गाऊंगा, लेकिन आप लोग वह गाना गा सकते हो। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने वह गाना गुनगुनाया। इसके बाद पुलिस ने मासूम शर्मा के हाथ से माइक ले लिया और उस गाने के म्यूजिक को बंद करवा दिया।

लाइव कंसर्ट में लोग मासूम शर्मा से मिलने के लिए मंच के पास पहुंच रहे थे। हालांकि बाउंसर तैनात थे और पुलिस बल भी तैनात था, लेकिन कुछ युवकों ने मंच पर जाने की कोशिश की तो बाउंसरों से उनकी तनातनी हो गई। साथ ही पुलिस ने भी ऐसे कुछ लोगों को हिरासत में लिया।