मुद्दे से भटक चुकी है ‘आप’, अब यह जमानत जब्त पार्टी : अनिल विज

0
49

अंबाला, 19 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब ‘जमानत जब्त पार्टी हो गई है’। जिन मुद्दों को लेकर ये सत्ता में आए थे, आज उसके विपरीत काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के भी लोगों ने उन्हें उखाड़ फेंका है। पंजाब में भी उन्हें मनमाफिक नतीजे नहीं मिले हैं। हरियाणा में भी इन्होंने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था जो बुरी तरह हार गए। आम आदमी पार्टी जिन मुद्दों को लेकर खड़ी हुई थी, आज उसके उल्टा हो रहा है।

वही कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि भाजपा के राज में एक-एक पैसा बैंक खाते में जाता है, जिससे इन्हें तकलीफ हो रही है। इनका खर्चा चलना बंद हो गया है।

विज ने आगे कहा, कांग्रेस के राज में ये जब ऊपर से अगर 100 रुपए देते थे तो नीचे तक 15 रुपए जाते थे। कांग्रेस का आजादी के बाद का बनाया गया यह सिस्टम था, जिसे भाजपा ने बदला और इसी बात की कांग्रेस को तकलीफ है। इनकी रोजी-रोटी इसी से चलती थी।

विज ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा है। केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि उनका बाहर आना न आना कोर्ट पर निर्भर करता है, और अगर उन्हें जमानत नहीं मिल रही तो इसका मतलब कि उनके खिलाफ ठोस सबूत हैं।