नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जारी पहली सूची सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा नेता ने कहा कि आप के उम्मीदवारों में एक ऐसे हैं जिनके खिलाफ केजरीवाल ने खुद सीमापुरी में वर्षों तक लड़ाई लड़ी – वीर सिंह धींगान को दिल्ली का सबसे भ्रष्ट विधायक तक बताया था। केजरीवाल आज उन्हें टिकट दे रहे हैं। एक उम्मीदवार पर आरोप है कि जब ताहिर हुसैन अंकित शर्मा की हत्या कर फरार हुआ तो उसी के घर में जाकर छिपा था। उसे करावल नगर से टिकट दे रहे हैं। इस सूची से पता चलता है कि आप के पास प्रचार करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और वह निराशाजनक चुनाव लड़ने के लिए मुस्लिम वोट बैंक पर भरोसा कर रही है।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने रेवड़ी पर चर्चा की। इस पर कपिल मिश्रा ने कहा है कि केजरीवाल की मुफ्त योजनाएं हानिकारक हैं। वह मुफ्त पानी का दावा करते हैं, लेकिन दिल्ली के 40 फीसदी हिस्से में लोग टैंकरों से पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं, और पानी इतना गंदा और बदबू वाला है कि लोग बीमार पड़ रहे हैं। मुफ्त बिजली के वादे के बावजूद, अप्रत्यक्ष लागत ने लोगों पर बोझ डाला है, कोई नया बुनियादी ढांचा नहीं है, सड़कें जर्जर हैं, और स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में विफल हैं, स्थिति खराब हो रही है। आज स्थिति यह है कि उनके कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि केजरीवाल आगामी चुनाव हारेंगे।
केजरीवाल ने सातवीं रेवड़ी के बारे में जिक्र किया है। इस पर कपिल मिश्रा ने कहा है कि जो सुविधाएं देने की वह बात कर रहे हैं पहले उन्हें तो ठीक से देते। दिल्ली में लोगों को पानी साफ देते। स्कूलों में पढ़ाई ठीक कराई जाती तो 9वीं और 11वीं में बच्चे फेल नहीं होते। दिल्ली के सड़कें ठीक हो जातीं। यह सब केजरीवाल के हाथ में था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। सिर्फ भ्रष्टाचार कर अपने लिए ‘शीश महल’ बनवाया है। अब चुनाव नजदीक हैं और उन्हें पता है कि चुनाव हार रहे हैं तो नए-नए और बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। दिल्ली की जनता उनका सच जान चुकी है। इस बार केजरीवाल का कोई भी नौटंकी और तमाशा नहीं चलने वाला है।