वडोदरा, 30 नवंबर (आईएएनएस)। रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वडोदरा में शनिवार को कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जिम्मेदारी संभाली और तुरंत ‘मेक इन इंडिया’ का एक बहुत बड़ा आंदोलन शुरू किया।
रेल मंत्री ने कहा कि इस ‘मेक इन इंडिया’ जन जनभागीदारी प्रयास में प्लासर इंडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साल 2019 में वडोदरा जिले के कर्जन में स्थापित प्लासर इंडिया की फैक्ट्री का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मीडिया से यह बात कही। इस फैक्ट्री में बुलेट ट्रेन के लिए ट्रैक स्लैब बनाए जा रहे हैं।
ऑस्ट्रिया की कंपनी प्लासर की भारतीय इकाई दुनिया की सबसे जटिल ट्रैक रखरखाव मशीनों का निर्माण कर रही है। इसका सबसे बड़ा प्लांट वर्तमान में भारत में है, और मशीनों को ऑस्ट्रेलिया, नाइजीरिया और अर्जेंटीना जैसे देशों में निर्यात किया जाता है।
यह प्लांट गति शक्ति यूनिवर्सिटी से भी जुड़ गया है, जहां पर इन मशीनों के मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइन, टेस्टिंग के कोर्स करवाये जाएंगे, जिससे फायदा यह होगा कि नौजवानों को देश और विदेश में नए अवसर मिलेंगे।