मेरठ में आवारा कुत्तों का आतंक, दो साल की बच्ची पर किया हमला

0
30

मेरठ, 3 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गांव अमहेड़ा में रविवार शाम को आवारा के कुत्तों के एक झुंड ने दो साल की बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले की बढ़ती घटनाओं से जनता में अधिकारियों के प्रति आक्रोश है। घायल बच्ची की पहचान गुन्नू पुत्री राहुल वर्मा के रूप में हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना रविवार शाम की है। बच्‍ची घर के बाहर अकेली खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों के अचानक हमले से परिजनों ने बच्ची को बचाया। बच्ची के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि कुत्तों का झुंड किसी को अकेला देख उस पर हमला करता है।

आवारा कुत्ते ज्‍यादातर बुजुर्गों पर हमला करते हैं। जनता इन मामलों को रोकने के लिए कार्रवाई की मांग कर रही है।