मेरे एक्टिंग करियर में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ सुखद बदलाव वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय

0
19

मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय, वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएंगे। अभिनेता ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि फिल्म में काम करना शानदार और उनके करियर में बदलाव लाने वाला साबित हुआ।

‘फाइटर’ और ‘किसको था पता’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले अक्षय ने बताया कि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ उनके करियर में एक सुखद बदलाव लेकर आया।

अक्षय ने बताया, “‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में काम करना मेरे लिए शानदार अनुभव से भरा रहा। पिछले कुछ सालों में मैंने कई तरह के गंभीर, कई तरह के किरदार निभाए हैं। ऐसे रोल, जो डार्क और चुनौतियों से भरे रहे। ऐसे में इस फिल्म ने मुझे एक अलग तरह की एनर्जी से रूबरू कराया है।”

उन्होंने कहा, “फिल्म में मेरा किरदार खास है, जिसे निभाना भी खास रहा। यह एक सुखद बदलाव है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट भी है, जिसे मैं सभी के लिए सरप्राइज रखने जा रहा हूं, दर्शकों को अपने किरदार से मिलाने के लिए उत्साहित हूं।”

अभिनेता इस फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। अभिनेता ने आगे कहा, “ऐसे शानदार एक्टर्स के साथ काम करना फिल्म को और भी खास बना देता है। सेट पर कमाल की एनर्जी रहती है। वरुण, जान्हवी, सान्या और रोहित के साथ काम करना आनंद से भरा है।”

इससे पहले अभिनेता ने बताया था कि करण जौहर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म उनके लिए बेहद खास है और इसमें काम करना उनके करियर की एक बड़ी सफलता है।

अपने अभिनय सफर के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया था, “धर्मा प्रोडक्शंस जैसे पावरहाउस का ध्यान आकर्षित करने में मुझे 14 साल लग गए और मेरे लिए, यह एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि है।”

उन्होंने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में करण जौहर की फिल्में न सिर्फ अपनी कहानी कहने, बल्कि दर्शकों पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए भी जानी जाती हैं। धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म का हिस्सा बनना एक विरासत में शामिल होने जैसा है। यह किसी भी अभिनेता के लिए एक सपना है क्योंकि इसके साथ बहुत अधिक एक्सपोजर, पहुंच और सम्मान आता है।”

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इस प्रोजेक्ट में अक्षय ओबेरॉय के साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अभिनव शर्मा, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है।