यह हमला न केवल हिंदुओं या पर्यटकों पर, बल्कि पूरे देश पर हमला है : बीवाई विजयेंद्र

0
5

बेंगलुरु, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इसे भारत की एकता और अखंडता पर हमला बताया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल हिंदुओं या पर्यटकों पर, बल्कि पूरे देश पर हमला है।

विजयेंद्र ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की जान ली, जिसमें भारतीय और एक विदेशी नागरिक शामिल थे। इस हमले से कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों से बहाल हो रही शांति और पर्यटन को नुकसान पहुंचाने की आतंकियों की मंशा साफ झलकती है।

उन्होंने कहा, “आतंकवादी कश्मीर में शांति और सद्भाव को बिगाड़ना चाहते हैं। यह बहुत दुखद और बड़ी त्रासदी है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है।

विजयेंद्र ने विश्वास जताया कि आतंकी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय से कह रहे हैं कि पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए। अब समय आ गया है कि आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।”

विजयेंद्र ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की कि वे आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि भारत न केवल आतंकियों, बल्कि उनके समर्थक देशों के खिलाफ भी निर्णायक कदम उठाएगा। केंद्र सरकार ने पहले ही इस हमले के जवाब में अटारी-वाघा बॉर्डर बंद करने, सिंधु जल संधि निलंबित करने और पाकिस्तानी उच्चायोग को खाली करने जैसे कड़े फैसले लिए हैं।

विजयेंद्र ने कहा कि कश्मीर में शांति बहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

उन्होंने कर्नाटक की जनता से एकजुट रहने और सरकार के कदमों का समर्थन करने की अपील की।

उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले ने कश्मीर के पर्यटन पर असर डाला है, लेकिन भारत आतंकियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगा।