रक्षाबंधन पर बुलंदशहर जिला कारागार में विशेष आयोजन, कैदियों ने बहनों से बंधवाई राखी

0
41

बुलंदशहर, 19 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जिला कारागार में पुलिस प्रशासन ने रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष आयोजन किया। इस आयोजन में कैदियों ने अपनी बहनों से राखी बंधवाई।

बुलंदशहर जिला कारागार में रक्षाबंधन कार्यक्रम को लेकर जेल अधीक्षक आरके. जायसवाल ने बताया कि इस मौके पर बहुत संख्या में माताएं और बहनें जिला कारागार में आती हैं। ऐसे में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए जेल परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स का इंतजाम किया गया।

इसके अलावा महिला और पुरुष कांस्टेबल की भी तैनाती की गई। जेल वॉर्डन की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई, ताकि किसी भी माता-बहनों को किसी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं उठानी पड़े।

उन्होंने आगे बताया, “रक्षाबंधन के दिन महिलाएं सुबह से ही आ जाती हैं, जिनके लिए खाने की व्यवस्था की गई। कारागार में उनके लिए थाली, अक्षत, राखी और मिठाई की भी व्यवस्था की गई। हमारी प्राथमिकता ये है कि अगर किसी महिला के पास पहचान पत्र नहीं भी है, तो प्राथमिकता के आधार पर उनको चेक कराकर अपने भाई से मिलने दिया जाए। किसी भी हालत में वो बिना रक्षा सूत्र बांधे वापस नहीं जाएं।”

बता दें कि हर वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर बुलंदशहर जिला कारागार में विशेष कार्यक्रम होता है। इस दौरान जेल में बंद कैदियों की बहनें उनसे मिलने आती हैं और उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं।

इस वर्ष जेल प्रशासन ने खास तैयारी की थी। आगंतुक बहनों के लिए थाली, रक्षा सूत्र और मिठाई की व्यवस्था की गई। बाहर आने वाली महिलाओं को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े, इसके लिए उनके खानपान की व्यवस्था भी की गई।

कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम कैदी भी अपनी बहन से राखी बंधवाते और रक्षाबंधन का त्योहार मनाते नजर आए।