भोपाल : 18 नवंबर/ रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी “हार्मनी 2024” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ विजय सिंह, प्रो वाईस चांसलर डॉ संगीत जौहरी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस मौके पर डॉ अदिति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में किताबें कितनी महत्वपूर्ण हैं इसलिए हम सभी को किताबें पढ़ना हमारे दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। वहीं डॉ विजय सिंह ने फर्स्ट ईयर के सभी स्टूडेंट्स का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे सभी कार्यो जैसे कि अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, डाइकिन सेन्टर आदि से अवगत करवाया। उन्होंने छात्र जीवन में समय एवं अनुशासन कितना जरूरी है इस बात पर भी प्रकाश डाला।
फ्रेशर पार्टी में रैंप वॉक की थीम “एथेनिक” रखी गई थी। पहले वर्ष से ही विश्वविद्यालय में धमाकेदार एंट्री के लिए जूनियर्स स्टेज पर उतरे और मिस्टर एंड मिस का ख़िताब पाने के लिए इनके बीच कॉम्पिटिशन चला। अंत में सृजन एंड दी बैंड द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जज की भूमिका डॉ ऋतु कुमारन एवं डॉ रश्मि खन्ना ने निभायी। कार्यक्रम का संयोजन डीएसडब्ल्यू डॉ अंकित पंडित और कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र अहीर के संरक्षण में स्टूडेंट्स एक्टिविटी कॉउन्सिल द्वारा किया गया।