रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में एनुअल फेस्ट रिदम 2024 प्रारंभ 27 मार्च से 6 अप्रैल 2024 तक

0
48

भोपाल : 28 मार्च/ रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा एनुअल फेस्ट रिदम 2024 का आगूज हो रहा है। इसका शुभारंभ स्पोर्ट्स इवेंट ‘वेलोसिटी’ से हुआ। इस वर्ष एनुअल फेस्ट रिदम 2024 मार्च 27 से 6 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल (सैक) द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष ड्रामा एंड थियेटर क्लब ‘दास्तान’ द्वारा नुक्कड़ नाटक ‘तमाशा’, मोनो एक्ट ‘एहसास’ और माइम, आर्ट्स क्लब स्पेक्ट्रम द्वारा पोस्टर मेकिंग, बॉडी/फेस पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, रंगोली, मेहंदी, बेस्ट ऑफ़ वेस्ट, रेनबो क्लब गेट सेट गो द्वारा कैप्चर दी नेचर, फायरलेस कुकिंग, रील्स, कल्चरल क्लब ‘जज्बा’ द्वारा सोलो सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंटल (सोलो/ग्रुप) धुनों के धुरंधर, एक जुनून (सोलो डांस) ताल से ताल मिला, ग्रुप डांस रैप, बीट बॉक्सिंग, लिटरेरी क्लब ‘धूमकेतु’ द्वारा इलोक्यूशन, स्टोरी राइटिंग, डिबेट, टेक्निकल क्लब फोएनिक्स द्वारा बीजीएमआई स्क्वाड, बीजीएमआई सोलो, ऑटोकैड मॉडलिंग और फाइंड एरर इन c++ की प्रतियोगिता आयोजित होगी।

वहीं स्पोर्ट्स इवेंट वेलोसिटी में पुरुष वर्ग में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, चेस, टग ऑफ वार, 100 मीटर रेस, महिला वर्ग में खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबाल, टग ऑफ वार, 100 मीटर रेस आयोजित की जा रही है। साथ ही विश्वविद्यालय के स्टाफ के लिए भी स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित होंगे।

एनुअल फेस्ट में 4 अप्रैल को हमारे बीच मशहूर कॉमेडियन अमित टंडन गुदगुदाने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान एलुमनाई मीट का भी आयोजन होगा। पांच अप्रैल को एनुअल फेस्ट के कल्चरल ईव में माइथॉलाजी थीम पर स्टूडेंट्स फैशन का जलवा दिखाएंगे वहीं एनुअल फेस्ट के समापन अवसर 6 अप्रैल को सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन होगा। सैक की टीम विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ अंकित पंडित के समन्वयन में यह आयोजन कर रहे हैं।