रमन ग्रीन्स द्वारा उज्जैन के रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदर्शित किए गए मिलेट्स के उत्पाद

0
44

भोपाल : 7 मार्च/ उज्जैन में आयोजित की जा रही “रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव- इंवेस्ट मध्य प्रदेश” में रमन ग्रीन्स द्वारा प्रतिभागिता करते हुए अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में हुआ। इसमें मप्र के विशेष कोदो एवं कुटकी मिलेट के कुकीज, आटा, ब्रेड, मठरी, खारी, टोस्ट जैसे कई वैराइटी के रमन ग्रीन्स उत्पादों को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया जिन्हें देश-दुनिया से आए उद्योगपतियों एवं उद्योग जगत से जुड़े लोगों का भी अच्छा प्रतिसाद एवं प्रशंसा मिली।

इस दौरान बड़ी संख्या में मेहमानों ने स्टाल पर आकर स्वादिष्ट और पौष्टिक मिलेट्स उत्पादों को देखा एवं सराहना की। इसके अलावा प्रदर्शनी में रमन ग्रीन्स द्वारा लोगों को मिलेट्स के फायदों को लेकर जागरुक किया गया और इसके पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव की जानकारी दी गई। इस प्रदर्शनी में करीब 2 हजार लोगों ने स्टॉल पर विजिट करके मिलेट उत्पादों को जाना।

गौरतलब है कि रमन ग्रीन्स आईसेक्ट समूह का एक उद्यम है, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक स्वदेशी सामग्रियों से बने उत्पाद तैयार करके लोगों की जीवनशैली में स्वस्थ एवं सकारात्मक बदलाव लाना है। साथ ही यह किसानों और स्थानीय छोटे उद्यमों के साथ जुड़कर उनकी आर्थिक प्रगति में सहायक बनने की पहल है।