धौलपुर, 5 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के धौलपुर में सोमवार को चंबल नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है।
केंद्रीय जल आयोग के अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी है पांच अगस्त को चम्बल नदी का जलस्तर 127.80 मीटर था, जो लगातार बढ़ रहा है। इसके बढ़कर 129.79 मीटर तक पहुंचने का अनुमान है। इसके बाद भी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है।
बता दें कि सोमवार सुबह 10 बजे कोटा बैराज से 18 हजार 945 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इससे चम्बल के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। धौलपुर जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो नदी के किनारों से दूर रहें। नदियों के पास पशुओं को ले जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रुकें।
नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी अधिकारी चौकन्ने हैं। उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मियों को नदी किनारे वाले क्षेत्रों तथा जलभराव वाले क्षेत्रों में फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया है। राहत एवं राहत बचाव दल को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।













