राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पीएम मोदी को बताया किसान हितैषी

0
14

भिवानी, 30 मार्च (आईएएनएस)। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने रविवार को हरियाणा के भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान हितैषी बताया और फौजियों को सबसे ज्यादा सम्मान देने की बात कही।

हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के “वीर नारी सम्मान समारोह”में किरण चौधरी ने शहीदों की वीरांगनाओं और 80 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को सम्मानित किया। उन्होंने पीएम मोदी को किसान हितैषी बताया। पटियाला में कर्नल की पिटाई की निंदा की और भिवानी के विकास के लिए कई योजनाओं का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, “हमें गर्व है कि भिवानी और दादरी में हर दूसरा-तीसरा घर फौजियों का है।” उन्होंने 13 मार्च को पटियाला में पंजाब पुलिस द्वारा कर्नल की पिटाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग की।

भाजपा सांसद ने कहा, “फौजी देश की रक्षा के लिए जान देते हैं। उनके परिवार मुश्किलों का सामना करते हैं। हमें फौजियों को सबसे ज्यादा सम्मान देना चाहिए।”

किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “मैंने राज्यसभा में किसानों की आवाज उठाई है। पीएम मोदी उनकी हर मांग पूरी करते हैं।”

उन्होंने भिवानी की हवाई पट्टी को कंटेनर टर्मिनल में बदलने की मांग की, ताकि विकास हो और रोजगार बढ़े। साथ ही, मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी में खेल यूनिवर्सिटी या कॉलेज बनाने का प्रस्ताव भी रखा।

सरसों और गेहूं की खरीद के सवाल पर उन्होंने कहा, “अब हरियाणा को श्रुति चौधरी संभालती हैं। हमें गर्व है कि हरियाणा सरकार 24 फसलें एमएसपी पर खरीदती है। कई फसलें एमएसपी से भी ऊंचे दाम पर बिकती हैं।” उन्होंने साफ किया कि वह केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करना चाहती हैं।

कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और केरल की सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “वहां के किसानों को भी एमएसपी की मांग करनी चाहिए।”