नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस को मिली हार को लेकर कांग्रेस में चिंतन मंथन का दौर जारी है। इस बीच खबर है कि सांसद राहुल गांधी दिग्गजों से नाराज हैं। अब उनकी इसी नाराजगी पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने तंज कसा है। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में दिल्ली सरकार की मंशा समेत कई अहम मुद्दों पर राय रखी।
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, राहुल गांधी अपना हित आगे रखते हैं और देश हित को पीछे रखते हैं। वह विदेश में जाकर देश के खिलाफ टिप्पणी करते हैं। कांग्रेस पार्टी की सिर्फ एक ही विचारधारा है, भारत सरकार को कैसे नीचा दिखाया जाए। आज चुनाव परिणाम देखकर आपको तकलीफ हो रही है, लेकिन जब आप विदेश में भारत के खिलाफ बोलते हैं तो देश के लोगों को भी तकलीफ होती है।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी की समीक्षा बैठक में राहुल गांधी ने कुछ कद्दावर नेताओं की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं ने पार्टी हित से ज्यादा अपने हित की चिंता की जिसका नतीजा ये रहा कि सभी सर्वे में आराम से बहुमत हासिल करती दिख रही पार्टी पिछड़ गई।
वहीं, सांसद सहरावत ने दिल्ली सरकार ने विधायकों का फंड 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ करने और मुख्यमंत्री आतिशी के बंगले को लेकर उठाए सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी। कमलजीत सहरावत ने पलटवार करते हुए कहा, शीशमहल भाजपा ने नहीं बनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी नियमों को एक साइड करते हुए शीशमहल का निर्माण करवाया। रिनोवेशन में 42 करोड़ लगाए। यह आवास मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बंगला पीडब्ल्यूडी के पास जाएगा।
कागजी कार्रवाई करने के बाद इसे आगे आवंटित किया जाएगा। आतिशी पीडब्ल्यूडी मंत्री रही हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि फंड का कैसे इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि दिल्ली सरकार घाटे में जा रही है।