‘राहुल गांधी को नहीं निकाला तो हम समझेंगे खड़गे गांधी परिवार के वॉचमैन हैं’ : नारायण स्वामी

0
12

बेंगलुरु, 14 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर शनिवार को कर्नाटक भाजपा नेता सी. नारायण स्वामी ने तंज कसते हुए कहा कि अगर वह राहुल गांधी को तुरंत प्रभाव से पार्टी से नहीं निकालते हैं तो साबित हो जाएगा कि वह गांधी परिवार के वॉचमैन हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाल में तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर थे। उन्होंने वहां कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात की, जो भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाते हैं। उन्होंने एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी में छात्रों से भी बात की। अमेरिका में उनके कुछ बयानों को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सांसद की जमकर आलोचना की। खासकर आरक्षण को लेकर उनकी टिप्पणी पर भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी को खूब घेरा।

राहुल ने कहा था, “यदि भारत में सामाजिक भेदभाव खत्म हो जाए, तो आरक्षण खत्म करने पर विचार किया जाएगा।”

राहुल के इस बयान पर नारायण स्वामी ने कहा, “हम राहुल गांधी के बयान से नाराज हैं। कभी वे भीम राव अंबेडकर से नफ़रत करते हैं, कभी संविधान लेकर घूमते हैं, कभी कहते हैं कि आरक्षण खत्म कर देंगे।

“आरक्षण कैसे खत्म करोगे? क्या आपके पास इतनी ताकत है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष से मांग करता हूं कि राहुल गांधी को तुरंत पार्टी से निकालें। अगर वह कार्रवाई नहीं करते हैं तो वह गांधी परिवार के वॉचमैन हैं।”

नागमंगला हिंसा पर भाजपा नेता ने कहा, “वह एक जेसीबी लेकर आया, शटर को ऊपर किया और पेट्रोल डालकर उस जगह को आग लगा दी। एक-एक दुकान को टारगेट किया गया।”

उन्होंने सवाल उठाया, “यह सब पुलिस के सामने हुआ, पुलिस क्या कर रही थी? क्या हिंदुओं को यहां जीने और रहने का अधिकार नहीं है? गणेश जी की प्रतिमा को बेंगलुरु में अरेस्ट किया, देश में यह क्या चल रहा है? गिरफ्तार करना है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करो? लेकिन, यह भगवान गणेश को गिरफ्तार करेंगे।”