मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। मुंबई के कांग्रेस कार्यालय पर गुरुवार को हुए पथराव के बाद अब इस मुद्दे पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता भाई जगताप ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, लेकिन हम विचारों का जवाब विचारों से ही देंगे।
कांग्रेस नेता भाई जगताप ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की पर कहा, “राहुल गांधी चुने हुए सांसद हैं और वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। उनको संसद में जाने से कैसे मना कर सकते हैं? ऐसा किसने उनको कहा है? राहुल गांधी ने उनको सिर्फ साइड में किया और वह किसी के ऊपर गिर गए, अगर उनको चोट आ गई तो राहुल गांधी को क्यों इसमें घसीटा जा रहा है। राहुल गांधी वह गांधी हैं, जो संघर्ष कर रहे हैं। वह देश को जोड़ने के लिए छह हजार किलोमीटर चले, लेकिन वह उनको रोकने की कोशिश कर रहे हैं। जिस संविधान ने हमें अधिकार दिया है और अगर वह संसद में अपनी बात रखने के लिए जा रहे हैं तो आप उन्हें कैसे मना कर सकते हैं?”
भाई जगताप ने मुंबई कांग्रेस कार्यालय पर हुए पथराव के बारे में कहा, “क्या पुलिस को इस बात की खबर नहीं थी? अगर मीडिया घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचती है तो पुलिस को इसकी खबर कैसे नहीं लगी? सारी घटना घटित होने के बाद पुलिस फिल्मी अंदाज में वहां पहुंचती और लाठीचार्ज करती है। हमने अपनी सरकार के दौरान भी आंदोलन किए और सौ बार लाठियां भी खाई, लेकिन इस तरह का आंदोलन नहीं किया। वे किसी के घर या ऑफिस में घुसकर क्या जताना चाहते हैं? क्या यह दिखाना चाहते हैं कि वे ताकतवर हैं। अगर ऐसा है तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, लेकिन हम विचारों का जवाब विचारों से ही देंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “यह विचार जो उनके दिमाग में चल रहा है कि उनकी सरकार आई है और वे कुछ भी कर सकते हैं तो ये सारी चीजें हमें बिल्कुल भी गवारा नहीं है और हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।”
भाई जगताप ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा, “मैं वही बात बोल रहा हूं कि यह सिर्फ मुंबई में नहीं हो रहा है बल्कि पूरे देश में हो रहा है। बाबा साहेब 140 करोड़ की आबादी के देवता हैं, लेकिन वह सिर्फ अंबेडकर-अंबेडकर कर रहे हैं। जिस ढंग से उन्होंने बताया वह तो दिखाई दिया। बाबा साहेब अंबेडकर हमारे आदर्श हैं, जिन्होंने हमें जीने का हक दिया है। वह उनके बारे में इस तरह की बातें करते हैं, यह तो उनकी और आरएसएस की मानसिकता है। जिस जगह पर आज अमित शाह और नरेंद्र मोदी बैठे हैं, उन्हें भी यह हक बाबा साहेब के दिए संविधान के तहत मिला है। अगर यह संविधान नहीं रहता तो वह देश के गृह मंत्री नहीं बन सकते थे। इसलिए देशभर के राज्यों में इसकी निंदा की जा रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “पूरे देश में आग लगी हुई है, क्योंकि उन्होंने हमारे देवता बाबा साहेब अंबेडकर का घोर अपमान किया है। उसके खिलाफ देश की जनता खड़ी हुई है, इसी के तहत मुंबई कांग्रेस ने भी आंदोलन किया, लेकिन इनको प्रॉब्लम क्या है? इस तरह से किसी के भी ऑफिस में घुस जाएंगे और तोड़फोड़ कर डराएंगे। हम इनसे नहीं डरते हैं।”
उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर हुए पथराव को लेकर कहा, “आज जो गुंडागर्दी दिखाई गई है, उसका हम अपने विचारों से मुकाबला करेंगे। हम बाबा साहेब, नेहरू, महात्मा गांधी के विचारों पर चलते हुए ही संघर्ष करेंगे। हमें इनकी जैसी गुंडागर्दी की कोई जरूरत नहीं है।”