नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्रद्धांजलि दी। राहुल और प्रियंका गांधी ने दादी इंदिरा को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक संदेश भी लिखा।
राहुल गांधी ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर लिखा, ”दादी हिम्मत और मोहब्बत दोनों की मिसाल थीं। उन्हीं से मैंने सीखा है कि निडर होकर देशहित के रास्ते पर चलते रहना असली ताकत है। उनकी यादें मेरी शक्ति हैं, जो हमेशा मुझे राह दिखाती हैं।”
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दादी को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की। प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी के महाराष्ट्र चुनाव प्रचार को याद करते हुए लिखा, ”मेरी दादी इंदिरा गांधी जी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत हमेशा महाराष्ट्र के नंदुरबार से करती थीं। वे मानती थीं कि आदिवासी समाज की संस्कृति सबसे अच्छी और अनूठी है क्योंकि वह प्रकृति का सम्मान और संरक्षण करती है।”
उन्होंने आगे लिखा, ”जब वह प्रधानमंत्री बनीं तो आदिवासी समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कानून बनाकर उन्हें शक्ति देने का काम किया। उन्होंने अपनी नीतियों से आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों को सबसे ज्यादा मजबूत किया। आज कांग्रेस पार्टी जाति आधारित जनगणना और एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाने की मांग करके इंदिरा गांधी के विचारों को ही आगे बढ़ा रही है। दादी के दिए सेवा और संस्कार के सबक सदैव हमारे साथ रहेंगे।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, “हमने विश्वास किया है और हम अब भी विश्वास करते हैं कि स्वतंत्रता अविभाज्य है, शांति अविभाज्य है और आर्थिक समृद्धि अविभाज्य है।”
उन्होंने आगे लिखा, ”करोड़ों भारतीय ‘आयरन लेडी ऑफ इंडिया’ के जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे। उनके लिए इंदिरा गांधी आजीवन संघर्ष, साहस और गतिशील नेतृत्व की प्रतीक थीं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शक्ति स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि भी दी।