बक्सर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे एक निजी कार्यक्रम में बक्सर पहुंचे। मीडिया से रूबरू हुए तो सांसद राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला बोल दिया। उन्हें ‘फतिंगा’ बताया और ‘अंबेडकर का दत्तक पुत्र’ की उपमा तक दे दी।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के बिहार दौरे पर उनके बयानों पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा के खिलाफ जो नफरत और हिंसा फैलाने के आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं।
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और उनके परिवार को गांधी परिवार और संविधान का हत्यारा तक कह डाला।
उन्होंने राहुल गांधी को डॉ. भीमराव अंबेडकर के दत्तक पुत्र की उपमा देते हुए कहा कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का योगदान नहीं होता, तो डॉ. अंबेडकर को संसद में घुसने का मौका तक नहीं मिलता।
चौबे ने राहुल गांधी को ‘फतिंगा’ बताया। बोले कि राहुल गांधी असल गांधी नहीं हैं। वह केवल एक ‘गांधी फतिंगा’ हैं, जो कुछ समय के लिए उभरते हैं और फिर नष्ट हो जाते हैं। असल गांधी महात्मा गांधी थे, जिनका सम्मान आज भी पूरे देश में किया जाता है।
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर वंशवाद का तंज कसते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि वंशवाद और भ्रष्टाचार की वजह से छोटे भाई (तेजस्वी यादव) बड़े भाई (राहुल गांधी) की गोद में बैठकर सत्ता की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी की जाति जनगणना पर बदले बयानों को भी सवालों के घेरे में डाला। चौबे ने कहा कि जब राहुल गांधी और उनके साथी इंडी ठगबंधन बना रहे थे, तो वे जाति जनगणना को लेकर पूरे बिहार में चर्चा करते थे। लेकिन, अब वे खुद ही इस मुद्दे पर सवाल उठाने लगे हैं।
उन्होंने राहुल गांधी को शुतुरमुर्ग करार देते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी अपनी जाति का खुलासा करें, फिर उनके बयान पर विचार किया जाएगा। अश्विनी चौबे ने स्पष्ट किया कि वंशवाद कभी सत्ता में नहीं आ सकता।