लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

0
43

गाजियाबाद, 12 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में शुक्रवार सुबह एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया और कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर विभाग के मुताबिक गाजियाबाद जनपद के फायर स्टेशन कोतवाली पर सुबह 4.42 बजे सूचना मिली थी कि विकलांग कॉलोनी के निकट मूलचंद संस लकड़ी गोदाम में आग लगी है। दो फायर टैंकर घटनास्थल पर तुरंत रवाना किए गए।

फायर यूनिट ने शीघ्रता से आग बुझाना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद टीम को सफलता मिली। घटनास्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम