बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 6 जून की सुबह कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ फोन पर बात की।
ली छ्यांग ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, चीन-कनाडा संबंधों में गंभीर मुश्किलें आई हैं। चीन द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर सुधार को बढ़ावा देने और उन्हें एक स्वस्थ और स्थिर विकास पथ पर लाने के लिए कनाडा के साथ काम करने को तैयार है। आशा है कि कनाडा चीन के साथ मिलकर काम करेगा, चीन के विकास को वस्तुनिष्ठ और तर्कसंगत रूप से देखेगा, आपसी सफलता प्राप्त करेगा और एक साथ समृद्धि को बढ़ावा देगा। दोनों पक्षों को पारंपरिक क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करना चाहिए, स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और वैज्ञानिक तथा तकनीकी नवाचार जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना चाहिए और कर्मियों के आदान-प्रदान तथा आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान का विस्तार करना चाहिए। दोनों देशों की सरकारों को लोगों की पुकार सुननी चाहिए और उसका पालन करना चाहिए और ऐसे काम करने चाहिए जो दोनों पक्षों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग को गहरा करने और आपसी समझ और विश्वास को बढ़ाने के लिए अनुकूल हों।
कार्नी ने कहा कि कनाडा-चीन संबंधों को फिर से शुरू करने के लिए कनाडा तैयार है। कनाडा चीन के साथ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और कूटनीति, अर्थव्यवस्था तथा व्यापार के क्षेत्रों में संवाद तंत्र को फिर से शुरू करने और व्यापार, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करने की प्रतीक्षा में है। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के सामने, कनाडा चीन के साथ संचार और समन्वय मजबूत करना चाहता है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)