बीजिंग, 6 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने रियो डी जेनेरियो में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा से मुलाकात की।
इस दौरान, ली छ्यांग ने कहा कि चीन ब्राजील के साथ मिलकर द्विपक्षीय सम्बंधों को समृद्ध करने, अर्थव्यवस्था, व्यापार, वित्त, वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार, एयरोस्पेस आदि क्षेत्रों में अधिक सहयोग परिणामों को बढ़ावा देने और दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए काम करना चाहता है।
उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों को संयुक्त राष्ट्र और ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय तंत्रों में संचार और समन्वय को मजबूत करना चाहिए, व्यापक विकासशील देशों को एकजुट करके दुनिया के समान और व्यवस्थित बहुध्रुवीकरण और समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण को बढ़ावा देना चाहिए, और दुनिया में अधिक स्थिरता और निश्चितता लानी चाहिए।
वहीं, राष्ट्रपति लूला ने कहा कि ब्राजील चीन के साथ घनिष्ठ उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखना चाहता है, अर्थव्यवस्था, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा जलवायु परिवर्तन से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने, बहुपक्षीय सहयोग को गहराने, बहुपक्षवाद और मुक्त व्यापार की संयुक्त रूप से रक्षा करने तथा विश्व शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।
मुलाकात के बाद, चीन और ब्राजील के बीच वित्त, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, विकास रणनीति डॉकिंग, एयरोस्पेस आदि क्षेत्रों में सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री ली छ्यांग और राष्ट्रपति लूला इसके साक्षी बने।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)