भागलपुर, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। भागलपुर से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को शरारती तत्वों ने निशाना बनाया है। मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम ने अपील की है कि ऐसी घटनाओं से लोग बाज आएं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र की संपत्ति है और इसे जनहित में आम लोगों की सुविधा के लिए भारत सरकार ने शुरू किया है।
दरअसल, भागलपुर और टेकानी स्टेशन के बीच सोमवार को शरारती तत्वों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। पथराव में ट्रेन की बोगी का शीशा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी जानकारी रेलकर्मी ने संबंधित अधिकारियों को दी। हालांकि, ट्रेन में सफर करने वाले यात्री और रेलकर्मियों को कुछ नहीं हुआ। इस घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसके अलावा शरारती तत्वों ने रामपुरहाट और दुमका के बीच पिनरगड़िया के पास भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया। पथराव में ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।
मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष गुप्ता ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए अपील की है कि यह राष्ट्र की संपत्ति है और भारत सरकार ने जनहित में आम लोगों की सुविधा के लिए ट्रेन शुरू की है।
उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे के लिए वंदे भारत महत्वपूर्ण ट्रेन है, जो भागलपुर से हावड़ा के लिए चलती है। 14 अप्रैल को सूचना मिली कि हाट पुरानी हॉल्ट के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया।
उन्होंने बताया कि सूचना के मुताबिक, कोच सी-टू का शीशा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। हम लोगों ने इसकी विस्तृत छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई है। ट्रेन में जो बाहर की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगा होता है, उसके फुटेज की भी जांच की जा रही है। उम्मीद है कि हम जल्द ही ऐसे तत्वों को पकड़ने में कामयाब होंगे।
उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि रेल राष्ट्र की संपत्ति है, इसे हमें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए, क्योंकि हम सभी इसका प्रयोग करते हैं। अगर किसी को लगता है कि कोई असामाजिक तत्व ऐसा कर रहा है तो इसकी छानबीन में रेल प्रशासन की मदद जरूर करें।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम