वक्फ को लेकर ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह का तंज, ‘संविधान किसी के पिता का नहीं, कानून के हिसाब से चलेगा देश’

0
6

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार को वक्फ संसोधन को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करत हुए कहा कि संविधान किसी की बपौती नहीं है।

असदुद्दीन ओवैसी ने चेतावनी दी थी कि संशोधित वक्फ कानून के लागू होने पर देश में अस्थिरता पैदा होगी। उन्होंने कहा था कि देश के मुसलमान इसे नहीं मानेंगे।

गिरिराज सिंह ने यहां संसद भवन परिसर में आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “भारत का संविधान किसी के पिताजी का नहीं है। ओवैसी किसी गलतफहमी में न जिएं। देश में कानून का राज है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। देश कानून से चलेगा।”

उन्होंने कहा, “कोई समाज हिंदू हो या मुसलमान, कानून से ऊपर कोई नहीं है। देश को उन्होंने बहुत डरा लिया। जो लोग बोर्ड के सौदागर हैं, वे डरेंगे। लेकिन कोई कानून से बड़ा बनने की कोशिश न करे। जो कानून कहेगा, वही वक्फ बोर्ड में होगा।”

वक्फ से समाज में असमानता पैदा होने वाले ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा, “उनको यह बात कांग्रेस से पूछनी चाहिए। कानून से बड़ा कोई समाज नहीं है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, ओवैसी हो या रामनाथ। वह देश को डराने का काम कर रहे हैं, लेकिन देश डरने से नहीं चलता, बल्कि कानून से चलता है। अगर कांग्रेस का राज होता तो वह डराकर काम करा लेते।”

औद्योगिक स्तर पर चीन के भारत से बेहतर होने वाले लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी की मानसिकता देश विरोधी है। वह चीन से पैसा खाते हैं। वे लोग चीन के पैसे पर पलने वाले हैं, इसलिए चीन की तारीफ कर रहे हैं।”