मुंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत के साथ वक्फ बिल पारित होने के बाद विपक्ष लगातार विरोध जता रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई। इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का कारण वक्फ बिल है।
शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का वक्फ पर ही ध्यान क्यों गया। जबकि कई मंदिर ट्रस्ट की जमीनों पर अवैध कब्जा हो रखा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार का ध्यान वक्फ बोर्ड की जमीन पर इसीलिए गया, क्योंकि, सरकार काे वक्फ पर राजनीति करना है। यह सरकार चलाने का अनुचित तरीका है। पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार को कदम उठना चाहिए और वहां शांति बहाल करना चाहिए। क्योंकि, वक्फ बिल की वजह से वहां पर हिंसा हुई है।
वक्फ बिल पास होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में विभागीय निधियों से संबंधित मुद्दे चल रहे हैं। इनके आंतरिक झगड़ों को सुलझाने के लिए अमित शाह के सामने सभी नेता अपनी-अपनी बात रखेंगे।
‘ए मेरे वतन’ गाना गाने का प्रस्ताव लता मंगेशकर को नहीं, आशा मंगेशकर को देने वाले बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘ए मेरे वतन’ गाना का असाइनमेंट साइन उस समय लता दीदी के साथ नहीं, बल्कि आशा दीदी के साथ किया गया था। लेकिन बाद में पैसे लेकर इस गाने को लता दीदी ने गााया। यह कोई रहस्य नहीं है। यह किसी से छिपा नहीं है। कई वर्ष पहले उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान भी 22 लाख रुपये की मांग की थी। जब पैसे देने से मना किया तो उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया था।