सोनीपत, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बुधवार को संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे को लेकर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार के अच्छे कार्यों में विपक्ष को सहयोग करना चाहिए, न कि उन पर बवाल मचाना चाहिए।
बड़ौली ने कहा कि विपक्ष ने नागरिकता संशोधन और आर्टिकल 370 के मामलों पर पहले भी हंगामा किया गया था। अब सरकार वक्फ बोर्ड के माध्यम से भू माफियाओं पर शिकंजा कसने का काम कर रही है, तब भी ये लोग हंगामा कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड पर पिछले समय में जो गलत संशोधन हुआ था, उससे गरीब परिवारों को भू माफियायों से बचाने के बजाय, उनके अधिकारों का उल्लंघन हुआ था। सरकार का उद्देश्य वक्फ बोर्ड की जमीनों पर भूमाफियाओं का कब्जा खत्म करना है, ताकि यह संपत्ति गरीबों की भलाई के लिए काम आ सके।
उन्होंने आगे कहा कि इस बिल के जरिए कांग्रेस द्वारा किए गए पिछले गलत संशोधन को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। 2013 में कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड में ऐसे संशोधन किए थे, जिनसे भूमाफियाओं को फायदा हुआ था, और गरीबों का नुकसान हुआ था। अब बीजेपी सरकार इस स्थिति को सुधारने का कार्य कर रही है।
इसके अलावा उन्होंने विपक्ष की राजनीति पर भी तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी को परिवारवाद की राजनीति करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा और देश में कांग्रेस एक अच्छी पार्टी थी, लेकिन अब कांग्रेस केवल परिवारवाद की राजनीति कर रही है। आने वाले चुनावों में कांग्रेस की यह नीति उसे हार दिलाएगी। दूसरी तरफ, भाजपा का संगठन मजबूत है और हर चुनाव में पार्टी की जीत होगी।
इस दौरान भाजपा अध्यक्ष बड़ौली ने सोनीपत और गोहाना के नए जिला अध्यक्षों से भी मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दोनों जिलों में भाजपा का संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अब हर जिला स्तर पर अपनी मजबूती को और बढ़ाएगी।
बड़ौली ने पानीपत के आरएसएस कार्यालय में होने वाले प्रशिक्षण शिविर के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस शिविर में संगठन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे, जिससे संगठन को और मजबूत किया जाएगा।