वक्फ (संशोधन) बि‍ल पार‍ि‍त होने पर गरीबों को म‍िलेगा लाभ : जगदंबिका पाल

0
5

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। संसद में सोमवार को वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर जेपीसी की रिपोर्ट पेश होनी थी। लेकिन इसे टाल दिया गया है। जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बताया कि आज रिपोर्ट नहीं पेश हो रही है। जब अध्यक्ष इसे एजेंडे में रखेंगे, तो हम इसे पेश करेंगे।

जगदंबिका पाल ने कहा कि वक्फ का कानून बनने के बाद देश के गरीबों, अल्पसंख्यकों, विधवाओं को लाभ मिलेगा। विपक्ष का काम आलोचना करना है और वह करते ही रहेंगे। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के दौरान कहा गया था कि खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन, आर्टिकल 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में एक भी पत्थरबाजी की घटना नहीं हुई। तीन तलाक पर सरकार ने जो फैसला लिया, मुस्लिम महिलाओं ने इसका स्वागत किया। मैं समझता हूं कि जब जेपीसी की यह रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, तो देश के सभी लोग यह महसूस करेंगे कि उनकी सरकार वक्फ बोर्ड में अच्छा संशोधन लेकर आई है। इसका लाभ लोगों को मिलेगा।

जेपीसी की रिपोर्ट पर विपक्षी सांसदों की असहमति पर उन्होंने कहा कि जेपीसी बैठकों और बोर्ड के बारे में विपक्ष के बयान पूरी तरह से अनावश्यक हैं। वे तुच्छ दावे कर रहे हैं। ओवैसी और संजय सिंह के आरोप न‍िराधार हैं। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि उन्होंने लिखित रूप में जो भी शिकायतें और संशोधन प्रस्तुत किए हैं, उन्हें चर्चा में शामिल किया गया है। पाल ने यह भी बताया कि जेपीसी की अगली बैठक लोकसभा अध्यक्ष द्वारा निर्धारित की जाएगी।

उन्होंने कहा, “अध्यक्ष तय करेंगे कि अगली बैठक कब होगी और इस बारे में अध्यक्ष को पहले ही सूचित कर दिया गया है।

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर रिपोर्ट, अध्यक्ष द्वारा एजेंडे में शामिल किए जाने के बाद प्रस्तुत की जाएगी।”