‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विधेयक संसद से जल्द मंजूर होगा : प्रसाद लाड

0
10

मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य और भाजपा नेता प्रसाद लाड ने गुरुवार को आईएएनएस से ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ और असम में एनआरसी को लेकर आवेदन की शुरुआत पर बात की। उन्होंने कहा, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विधेयक संसद से जल्द मंजूर होगा।

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को भाजपा नेता ने देश के हित के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल अलग-अलग समय पर चुनाव चलते रहते हैं, ऐसे में इस कदम से सरकार का खर्चा बचेगा। केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद लोकसभा और विधानसभा में यह विधेयक जल्द ही मंजूर हो जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को लेकर तंज कसा था कि उनके समय सरकारी बैंक कांग्रेस की एटीएम मशीन बनकर रह गई थी। इस पर भाजपा नेता ने कहा, “राहुल गांधी देश के खिलाफ काम करने वाले नेता हैं। गांधी परिवार देश को डुबाने की कोशिश में है। लेकिन देश की जनता को पीएम मोदी और बैंकों पर पूरा विश्वास है।”

असम सरकार द्वारा आधार कार्ड के लिए एनआरसी को जरूरी करने के फैसले को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि यह होना चाहिए। हिमंत बिस्वा सरमा बहुत ही विचारपूर्वक निर्णय लेते हैं। मेरे हिसाब से उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इस बारे में चर्चा की होगी। इससे घुसपैठियों को बाहर करने में मदद मिलेगी।

शिवसेना (यूबीटी) से सांसद संजय राउत द्वारा भारत की तुलना सीरिया से करने पर भाजपा नेता ने कहा, “वह बेवकूफ हैं, उनके बारे में ज्यादा बोलना ठीक नहीं है।”

महाराष्ट्र के परभणी में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने कहा, “इसका हम निषेध करते हैं। संविधान भारत की आत्मा है, जिसको लेकर हम आगे जाएंगे। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।”

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा नेता बताया, “इसको जल्द कर लिया जाएगा।”