विकास की राजनीति नहीं करने के कारण कांग्रेस को महाराष्ट्र में हार का सामना करना पड़ा : चंद्रशेखर बावनकुले

0
12

नागपुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर की गई टिप्पणी पर महाराष्ट्र के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी विकास की राजनीति नहीं की, इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

पीएम मोदी 30 मार्च को नागपुर दौरे पर होंगे और इस दौरान वह आरएसएस मुख्यालय जाएंगे। इसको लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार तंज कसते हुए कहा था, “12 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां (आरएसएस मुख्यालय) जा रहे हैं। मुझे लगता है कि भाजपा को समझ आ गया होगा कि उन्होंने आरएसएस की वजह से चुनाव जीते हैं। आरएसएस का दावा है कि भाजपा ने उसके कारण चुनाव जीते हैं और मुझे लगता है कि यह सच है।”

इस पर महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “वडेट्टीवार को संघ को समझने में बहुत समय लगेगा। वह अब तक हार की मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि उनकी इतनी बड़ी हार क्यों हुई। उन्होंने हमेशा वोटों का तुष्टिकरण किया, इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा।”

बावनकुले ने कहा, “उन्होंने कभी विकास की राजनीति नहीं की, बल्कि हमेशा जातिगत तनाव पैदा करने का काम किया और उसी के सहारे सत्ता में रहे। अब उनकी जमीन खिसक चुकी है। उन्हें संघ को समझने में वक्त लगेगा, और इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण लेना पड़ेगा। संघ पर बोलने के लिए अभी उनका कद इतना बड़ा नहीं है।”

पीएम मोदी के नागपुर दौरे को बावनकुले ने उत्साहजनक बताया है। उन्होंने कहा, “पूरे विदर्भ और महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। मोदी जी रेशीमबाग और दीक्षाभूमि जाएंगे। उसके बाद एशिया के सबसे आधुनिक नेत्र अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए नागपुर शहर पूरी तरह तैयार है, और कई चौराहों पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।”