विजयपुर हार की समीक्षा करेगी भाजपा

0
22

भोपाल 23 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में से एक विजयपुर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है । इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि पार्टी इस हार की समीक्षा करेगी।

राज्य में दो विधानसभा क्षेत्रों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव हुए। विजयपुर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। यहां कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को विजयी घोषित कर दिया गया है। कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत पर 7364 वोटों से जीत दर्ज की। कांग्रेस उम्मीदवार मल्होत्रा को एक लाख 469 वोट मिले, वहीं भाजपा उम्मीदवार रावत को 93 हजार 105 वोट हासिल हुए।

भाजपा की हार पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विजयपुर कांग्रेस की सीट रही है, आजादी के बाद सिर्फ एक बार भाजपा को जीत मिली थी । हमारी वर्तमान और पूर्ववर्ती सरकार ने इलाके में विकास के कार्य किए हैं। पिछला चुनाव भाजपा 18 हजार वोटो के अंतर से हारी थी, मगर इस बार सात हजार से पिछड़े हैं। इसकी समीक्षा करेंगे। लोकसभा चुनाव में भी इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा हारी थी।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि विजयपुर की हार की पार्टी समीक्षा करेगी। यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरी क्षमता के साथ प्रचार किया और आने वाले समय में भाजपा विजयपुर में जीत हासिल करेगी।

ज्ञात हो कि विजयपुर से कांग्रेस के विधायक रहे राम निवास रावत को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था। वहीं, कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा था।