विपक्ष और धार्मिक नेताओं ने वक्फ विधेयक को मुसलमानों पर ‘सबसे बड़ा हमला’ बताया; लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन की तैयारी

0
6

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ अपना विरोध तेज कर दिया है। कई विपक्षी नेताओं ने इसे ‘काला विधेयक’ करार दिया है, जिसमें मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों को अनुचित तरीके से जब्त करने की कोशिश की गई है।

जबकि भाजपा वक्फ विधेयक की आवश्यकता पर अड़ी हुई है और दावा कर रही है कि यह राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा, इस मामले पर राजनीतिक और सामाजिक विभाजन बढ़ता जा रहा है, जिससे लंबे समय तक टकराव की स्थिति बनी हुई है।

वक्फ विधेयक को धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए दान की गई संपत्तियों को नियंत्रित करने वाले मौजूदा कानूनों में संशोधन करने के लिए डिजाइन किया गया है। मुस्लिम समुदाय ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और कुछ प्रावधानों के पीछे कानूनी तर्क पर सवाल उठाए।

ओवैसी ने कहा, “आप कहते हैं कि मस्जिदों को मौखिक उपहार नहीं दिया जा सकता, लेकिन फिर बच्चों को निजी संपत्ति हस्तांतरित करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है? आप यहां किस कानून का हवाला दे रहे हैं?”

समाजवादी पार्टी भी विधेयक के विरोध में मुखर रही है। एक प्रमुख नेता फखरुल हसन चांद ने विभिन्न हितधारकों द्वारा दिए गए सुझावों की अनदेखी करने के लिए विधेयक की आलोचना की। चांद ने कहा, “संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने महत्वपूर्ण फीडबैक को नजरअंदाज कर दिया क्योंकि इसके अध्यक्ष भाजपा के सदस्य हैं। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं है।”

कांग्रेस पार्टी ने भी वक्फ विधेयक की आलोचना की है। कांग्रेस विधायक निजाम उद्दीन भट ने कहा, “यह हस्तक्षेप अनुचित है। हर धर्म को सरकारी हस्तक्षेप के बिना अपनी संपत्ति का प्रबंधन करने की अनुमति दी जानी चाहिए। यह विधेयक समान अधिकारों का उल्लंघन है।”

कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमन सिंह ने चेतावनी दी, “आबादी के एक बड़े हिस्से की चिंताओं का समाधान नहीं किया गया है। सभी पक्षों की सहमति के बिना वक्फ विधेयक को पूरा नहीं माना जा सकता। बहुमत से संचालित निर्णय से विधेयक पारित हो सकता है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि यह एक न्यायसंगत कानून बनाए।”

दूसरी ओर, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना सहित भाजपा नेताओं ने वक्फ विधेयक का जोरदार बचाव किया है। खटाना ने जोर देकर कहा कि वक्फ संपत्ति के दुरुपयोग को अनदेखा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “जो संपत्ति लूटी गई है – हमारे प्रधानमंत्री उसे आसानी से जाने नहीं देंगे।”

प्रभावशाली शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने विधेयक की कड़ी आलोचना करते हुए इसे “विनाशकारी” कानून बताया। उन्होंने विधेयक की तुलना “सांप” से की और कहा कि यह मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को कमजोर करने के उद्देश्य से एक ख़तरनाक चाल है। मौलाना ने विधेयक में वक्फ संपत्तियों के डॉक्यूमेंटेशन की मांग पर भी सवाल उठाया और सदियों पुराने धार्मिक स्थलों के स्वामित्व का प्रमाण मांगने की बेतुकी बात कही। उन्होंने कहा, “वे हमसे कागजात मांग रहे हैं, लेकिन क्या वे मंदिरों से भी यही मांगेंगे? यह भेदभावपूर्ण है।”

एक अन्य राजनीतिक नेता अमानतुल्लाह खान ने भी इन भावनाओं को दोहराया और विधेयक को मुस्लिम समुदाय से “ज़मीन हड़पने की साज़िश” बताया। खान ने आरोप लगाया, “यह विधेयक वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने के बड़े एजेंडे का हिस्सा है। अगर उन्हें दबाव बनाने की जरूरत पड़ी तो वे ऐसा करेंगे, भले ही इसके लिए उन्हें बल प्रयोग करना पड़े।”

पूर्व राज्यसभा सांसद और इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स के अध्यक्ष मोहम्मद अदीब ने जेपीसी प्रमुख जगदंबिका पाल को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वक्फ (संशोधन) विधेयक लागू किया गया तो इसके परिणाम भयानक होंगे। उन्होंने विधेयक को मुसलमानों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया और कहा, “अगर मुसलमान अभी नहीं उठे और कार्रवाई नहीं की तो इस देश में उनका भविष्य कैसा होगा, इसकी कल्पना करना भयावह है।”