शेयर बाजार सपाट बंद, आईटी और पीएसयू बैंक शेयर उछले

0
20

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र मिलाजुला रहा। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल जैसे शेयरों में दबाव के कारण सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 12 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 80,424 और निफ्टी 31 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 24,572 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, टीसीएस, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, रिलायंस, टाइटन, विप्रो, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे। वहीं, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 104 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 57,760 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 315 अंक या 1.71 प्रतिशत बढ़कर 18,752 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। ऑटो, फिन सर्विस और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में गिरावट हुई।

एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ एनालिस्ट रूपक दे का कहना है कि कारोबार के दौरान निफ्टी ने पूरे दिन एक दायरे में कारोबार किया। ऐसा लगता है कि निफ्टी अगली रैली से पहले थोड़ा सुस्ता रहा है, क्योंकि यह लगातार दूसरे दिन कंसोलिडेशन लेवल से ऊपर बंद हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि 24,300 के ऊपर रहने तक निफ्टी में तेजी जारी रहेगी। अगर निफ्टी इन स्तरों के ऊपर कायम रहता है तो आने वाले समय में 24,750 और फिर 24,800 तक भी जा सकता है। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत हुई थी। सुबह 9:19 पर सेंसेक्स 190 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,627 और निफ्टी 56 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,597 अंक पर था।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम