श्राइन बोर्ड ने पेर‍िस पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता शीतल देवी और राकेश कुमार का किया सम्मान

0
14

कटरा, 16 सितंबर (आईएएनएस)। ‘श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड’ (एसएमवीडीएसबी) के अध्यक्ष मनोज सिन्हा की ओर से सोमवार को पैरालंपिक-2024 में कांस्य पदक विजेता शीतल देवी और राकेश कुमार का स्वागत व सम्‍मान किया गया।

एसएमवीडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रशिक्षित राकेश कुमार और शीतल देवी ने अपने असाधारण प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है। उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में, श्राइन बोर्ड ने उन्हें एसएमवीडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कटरा में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया।

एसएमवीडीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अंशुल गर्ग ने शीतल देवी और राकेश कुमार को पेरिस पैरालंपिक में उनकी बेहतरीन उपलब्धि पर बधाई दी, उन्होंने पैरा-तीरंदाजों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। सीईओ ने कहा कि मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ, शीतल देवी और राकेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के ओलंपिक पदक विजेताओं के रूप में अपना नाम दर्ज करा ल‍ियाा। स्थिति को

उन्होंने कहा कि “यह सफलता कोई रातों रात नहीं म‍िली है, बल्कि वर्षों के समर्पण, कड़ी मेहनत और दृढ़ता की परिणति है और इन पदक विजेताओं की उपलब्धि उनके अटूट समर्पण, उनके कोच के मार्गदर्शन और सबसे ऊपर, माता वैष्णो के आशीर्वाद का प्रमाण है। उनकी सफलता उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित करके और नए खेल आइकन तैयार कर श्री माता वैष्णो देवी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को एक नई गति देगी।”

सीईओ ने विभिन्न खेलों, विशेष रूप से निशानेबाजी, तीरंदाजी और एथलेटिक्स जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए श्राइन बोर्ड के समर्पण की बात कही। विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे के विकास और अपने परिसर में प्रतिभाशाली एथलीटों के पोषण व प्रश‍िक्षण में बोर्ड ने पिछले 8-9 वर्षों में 2.5 से 3 करोड़ रुपये हर साल खर्च क‍िया है।

शीतल और राकेश कुमार ने अपने स्वागत और अभिनंदन के लिए श्राइन बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें कड़ी मेहनत करने और देश के लिए और अधिक गौरव हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा।

सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएमवीडीएसबी, खेल निदेशक, एसएमवीडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कोच और खिलाड़ी मौजूद रहे।