नोएडा, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि देश में कहीं भी कोई सड़क हादसे में घायल होगा, तो उसका मुफ्त इलाज कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश से इस योजना की शुरुआत होगी।
इसी पर अब कई टैक्सी ड्राइवरों ने आईएएनएस से बातचीत की।
एक टैक्सी ड्राइवर ने कहा, “यह बहुत अच्छी योजना है। इससे ऑटो ड्राइवर को फायदा मिलेगा। अब इससे ड्राइवर को सड़क पर गाड़ी चलाने में डर कम लगेगा। सरकार ने यह अच्छा कदम उठाया है।”
टैक्सी ड्राइवर ने कहा, “मैं गडकरी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने ऐसा फैसला लिया। इससे बहुत फायदा पहुंचेगा। अक्सर लोग किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को छोड़कर चले जाते हैं, जिससे उसकी जान चली जाती है, क्योंकि उसे कोई भी अस्पताल पहुंचाने वाला नहीं होता है। लेकिन, अब इस कदम से ऐसा नहीं होगा। अब लोग बिना डरे किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद कर पाएंगे। कुल मिलाकर यह अच्छा कदम उठाया गया है। इससे ड्राइवर की सेफ्टी होगी। अगर हम लोग इसी तरह से एक-दूसरे का सहयोग करेंगे, तो जान बचने की संभावना ज्यादा बढ़ेगी।”
एक और टैक्सी ड्राइवर ने कहा, “यह बहुत ही अच्छा कदम है। हम लोग अब ऑटो चलाते हैं, तो हम लोगों को इससे राहत मिलेगी। अब निशुल्क उपचार मिलेगा। जब लोगों को यह पता चल जाएगा कि उपचार में किसी भी प्रकार का खर्चा उनकी तरफ से नहीं होगा, तो इससे लोग मदद करने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएंगे।”
टैक्सी ड्राइवर ने कहा, “यह बहुत ही अच्छा कदम है। सरकार के इस कदम की तारीफ की जानी चाहिए। अब अगर कहीं पर कोई दुर्घटना होती है। कोई किसी सड़क हादसे का शिकार होता है, तो उसे समय पर उपचार तो मिल सकेगा। आदमी की जिंदगी बच जाएगी। आमतौर पर लोग सड़क हादसे का शिकार हुए लोगों को इसलिए नजरअंदाज कर देते हैं कि उन्हें पुलिस ना परेशान करें, लेकिन अब सरकार के इस कदम से लोग निश्चित तौर पर आगे बढ़ेंगे। सरकार ने अच्छा कदम बढ़ाया है।”