सिरमौर, 26 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं में बुधवार को किसान मेला एवं नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।
शिव प्रताप शुक्ला ने किसान मेले में किसानों द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का शुभारंभ किया और उनका अवलोकन किया। इस दौरान समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को देखते हुए विभिन्न जागरूकता नुक्कड़ नाटक तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि आज समाज में बढ़ता नशे का प्रचलन चिंता का विषय है। हम सभी को अपने घरों से निकलकर गांव और शहर में बढ़ते नशे को रोकने के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार भी इस ओर ध्यान दे रही है और वह स्वयं नशा खत्म करने को लेकर कार्य कर रही है। हम सभी को नशे को खत्म करने के लिए खड़ा होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र खोलना बेहद जरूरी है। निजी क्षेत्र में चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों में नशे को खत्म करने की बजाय नशा देने का काम किया जा रहा है। ऐसे केंद्रों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में इस सत्र से प्रवेश लेने वाले छात्रों को यह लिखकर देना होगा कि वे भविष्य में नशा नहीं करेंगे। इसके बारे में उनके अभिभावकों को भी अवगत करवाया जाएगा। अभिभावकों का सहयोग लेकर आज की युवा पीढ़ी को नशे से बचाने की जरूरत है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित कर रहे हैं और किसान भी अपने खेतों में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें अपने स्वास्थ्य और आने वाली पीढ़ी को बचाना है तो प्राकृतिक खेती की ओर जाना पड़ेगा।