सांसद मुकेश राजपूत के पीए ने दी उनके स्वास्थ्य की जानकारी

0
3

लखनऊ, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। सांसद मुकेश राजपूत को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। उनके हेल्थ अपडेट के बारे में उनके पीए अनूप ने जानकारी दी है। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें पर्याप्त नींद लेने की सलाह दी है, तभी उनके स्वास्थ्य में सुधार आ सकेगा।

उन्होंने कहा, “मुकेश राजपूत को हाल ही में आरएमएल से छुट्टी मिल गई थी। अब उन्हें नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पर्याप्‍त नींद न ले पाने के कारण उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। सुबह से रात तक लोग उनसे मिलने आते रहते थे, इससे उन्हें आराम नहीं मिल पाता था।”

उन्होंने कहा, “डॉक्टर ने सांसद मुकेश राजपूत को सलाह दी थी कि उन्हें रोज कम से कम 12-13 घंटे की नींद लेनी चाहिए, ताकि उनकी स्वास्थ्य समस्याएं ठीक हो सकें। इसके अलावा, उन्हें न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी थीं और उनका बीपी भी हाई था, जो चिंता का कारण था।”

उन्होंने कहा, “अब उनकी स्थिति पहले से काफी बेहतर है। अब सोने का पर्याप्‍त मौका मिल रहा है, इससे उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने उन्‍हें ज्यादा लोगों से न मिलने की सलाह दी है।”

बता दें कि 19 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत संसद में चोटिल हो गए थे। वो संसद भवन की सीढ़ियों से गिर गए थे और उन्हें व्हील चेयर पर बाहर ले जाया गया था। उन्होंने लगाया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया था, जिससे वो गिर गए और जख्मी हो गए।

सारंगी ने कहा था, “मैं सीढ़ियों पर खड़ा था। तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो मेरे ऊपर गिर गए। इससे मैं भी गिर गया और मुझे चोट लग गई।”

वहीं, राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कैमरे में सब कैद होगा। मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था। इस बीच, भाजपा के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया। खड़गे जी को भी धक्का लगा। ”

उन्होंने कहा था, “हमें धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता है। हम संसद के अंदर जा रहे थे। भाजपा के सांसद हमें संसद जाने से रोक नहीं सकते।”