समस्तीपुर, 23 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा (आर) से सांसद शांभवी चौधरी रविवार को अपनी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। यहां उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह सांसद नहीं, बल्कि समस्तीपुर की बेटी हैं और उनका एक ही मकसद है कि समस्तीपुर में विकास की धारा का प्रवाह कम नहीं होगा। आप लोगों के सुझाव भी हमें लगातार मिलते हैं और उन सुझावों के आधार पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोला टॉकीज आरओबी का निर्माण जल्द ही कर दिया जाएगा।
मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछे गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष हमलावर है और उनसे इस्तीफा देने की मांग कर रहा है। इस पर लोजपा (आर) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्ष कन्फ्यूज है। क्योंकि, राज्य और केंद्र स्तर पर इनकी मांगें अलग-अलग हैं। यह गुटों में बंटा हुआ है, राजद और कांग्रेस की अलग-अलग मांगें हैं। जबकि देश व प्रदेश के विकास के लिए विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है। विपक्ष सदन में भी ऐसे मुद्दे उठाता है, जिसका कोई तर्क नहीं होता है। देखिए विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है। जब सरकार कोई योजना लाए, तो उस पर पक्ष और विपक्ष के लोग बात कर सकें। सांसद ने कहा कि मैं तो नई पीढ़ी से हूं। लेकिन, आप पुराने जमाने में देखेंगे, तो पाएंगे कि सदन में पक्ष और विपक्ष कितनी मजबूती के साथ अपनी बात रखते थे। एक-एक मुद्दों पर डिबेट होती थी। इन चर्चाओं से देश और प्रदेश का भला होता था। लेकिन, आज तो अपने मुद्दों पर ही इंडी अलायंस बंटी हुई है।
उन्होंने बिहार दिवस पर कहा कि ज्ञान, अध्यात्म, मोक्ष एवं आंदोलनों की पुण्य धरा बिहार राज्य के स्थापना दिवस की सभी बिहार वासियों मैं बधाई देती हूं। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व ‘शांति और क्रांति’ की यह महान भूमि प्रगति के नित नए प्रतिमान गढ़े।