बीजिंग, 14 मार्च (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और अमेरिका चीन व्यापार संघ की शिकागो शाखा से आयोजित ‘वसंत में चीन’ नामक वैश्विक मीडिया वार्तालाप शिकागो विश्वविद्यालय में हुआ।
सीएमजी अध्यक्ष शन हाईश्योंग और अमेरिका स्थित चीनी राजदूत श्यो फंग ने अलग-अलग तौर पर वीडियो भाषण दिया। अमेरिका के राजनीतिक, वाणिज्यिक व अनुसंधान जगतों के करीब सौ मेहमानों ने चीन में निवेश कर विकास साझा करने पर गहन विचार-विमर्श किया।
शंग हाईश्योंग ने बताया कि सीएमजी के अधीन सीजीटीएन से किए गये एक वैश्विक सर्वे में भाग लेने वाले 93.1 प्रतिशत लोगों का विचार है कि चीनी अर्थव्यवस्था में मजबूत लचीलापन और बड़ी संभावनाएं हैं। विश्व में सबसे बड़े चतुर्मुखी अंतरराष्ट्रीय मीडिया ग्रुप के नाते सीएमजी चीन और अमेरिका तथा विश्व जनता के बीच संवाद सेतु निर्मित करने की निरंतर कोशिश कर रहा है।
चीनी राजदूत श्यो फंग ने बताया कि चीन अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक सहयोग की विशाल संभावना है। हम अधिक अमेरिकी उद्यमों का चीन में निवेश करने का स्वागत करते हैं। चीन स्थित पूर्व अमेरिकी राजदूत बोकस ने बताया कि सीएमजी वार्तालाप ने अमेरिका और चीन द्वारा रचनात्मक संवाद के लिए मौका तैयार किया है। सिर्फ दोनों देशों की जनता एक-दूसरे की बात सुनती है और प्रभावी संपर्क करते हैं तो पारस्परिक मदद व सहयोग को गहराया जा सकेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)