सीएम धामी ने होली मिलन कार्यक्रम में लिया हिस्सा, कलाकारों के साथ जमकर थिरके

0
7

देहरादून, 13 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।

सैकड़ों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को होली की बधाई देने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और लोक नृत्य प्रमुख रूप से शामिल थे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर तमाम देशवासियों और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “होली आपसी प्रेम और सौहार्द का पर्व है, जो समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है। हमें एकजुट होकर एक-दूसरे का साथ देना चाहिए और मिलजुलकर राज्य को प्रगति की ओर अग्रसर करना चाहिए। रंगों का त्योहार होली आप सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और उल्लास लेकर आए। मैं सभी को रंगों के त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “शासकीय आवास पर प्रेम और सौहार्द्र के पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर माननीय मंत्रीगणों, सांसदों, विधायकगणों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ मिलकर पारंपरिक नृत्य किया तथा गुलाल लगाकर सभी को शुभकामनाएं दीं।”