सीएम नीतीश कुमार की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चाः मंत्री लेसी सिंह

0
5

पटना, 5 मई (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जदयू नेताओं की बैठक बुलाई। बताया गया कि मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में संगठनात्मक मामलों पर चर्चा हुई।

इस बैठक में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, सुनील कुमार सहित कई नेता शामिल हुए। बैठक के बाद मंत्री लेसी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जदयू राजनीतिक पार्टी है, जिस वजह से हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विचार-विमर्श होता है। यह बैठक भी उसी की एक कड़ी है। कोई नई बात नहीं है। इस साल चुनाव भी है।

लेसी सिंह ने कहा कि समय-समय पर हम लोग बैठते हैं और मुख्यमंत्री का जो दिशा-निर्देश प्राप्त होता है, उस पर आगे हम लोग कैसे काम करें, उसी पर चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि बैठक में लोगों को सक्रिय करने को लेकर भी विचार किया गया। चुनाव के मद्देनजर प्रखंड, जिला और पंचायत स्तर पर संगठन की मजबूती और सरकार के कार्यों की जानकारी लोगों तक कैसे पहुंचे, इस पर चर्चा होती रहती है।

उन्होंने कहा कि जो रूटीन बैठक होती है, उसी का यह एक हिस्सा है, जो हमेशा होती रहती है। बताया गया कि बैठक में बोर्ड, निगम के रिक्त पदों के भरने को लेकर भी चर्चा की गई। बिहार में अभी कई बोर्ड और आयोग के अध्यक्ष पद भरे जाने हैं। ऐसे में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के मद्देनजर समीकरण बैठाने की भी रणनीति बनाई गई।

इधर, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस बैठक को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार जिस तरफ से बिहार में बढ़ा हुआ है, भ्रष्टाचार में कितना कलेक्शन हुआ है, वह पूछ रहे होंगे, इसलिए तलब किया होगा। उन्होंने तो यहां तक कहा कि हमें नहीं लगता है कि मुख्यमंत्री को डिप्टी सीएम का भी नाम पता होगा।