सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी से की प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना

0
5

बलरामपुर, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बलरामपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार को वासंतिक नवरात्र की अष्टमी के अवसर पर माता पाटेश्वरी शक्ति पीठ में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं के बीच अपनी सादगी और भक्ति का परिचय दिया।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर भी पूजा-अर्चना की वीडियो शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘चैत्र नवरात्रि’ की अष्टमी तिथि के पावन अवसर पर आज जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ में भक्तवत्सला माँ भगवती के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे, जगद्धात्री जगदम्बा सभी का कल्याण करें, उनसे यही प्रार्थना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ में आए श्रद्धालुओं से भेंट की। महाराज जी ने बच्चों से संवाद कर उन्हें आशीष भी दिया।”

मुख्यमंत्री ने माता पाटेश्वरी शक्ति पीठ में विधि-विधान के साथ मां दुर्गा के दर्शन और पूजा-अर्चना की। नवरात्र के पावन अवसर पर उनकी यह उपस्थिति मंदिर में आए श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। पूजन के बाद मुख्यमंत्री मंदिर प्रांगण में स्थित गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया।

मंदिर परिसर में मौजूद बच्चों के साथ भी मुख्यमंत्री ने आत्मीयता दिखाई। उन्होंने बच्चों को टॉफियां और चॉकलेट बांटकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे थे।

इसके बाद सीएम योगी महराजगंज में रोहिन बैराज के लोकार्पण एवं 654 करोड़ रुपये की 629 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार और रविवार को गोरखपुर को 2,842 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा भी देंगे।