सुशील कुमार मोदी के दुखद निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ : ममता बनर्जी

0
51

कोलकाता, 14 मई (आईएएनएस)। पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व राज्‍यसभा सदस्‍य व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक जताया।

उन्‍होंने एक्‍स पर लिखे अपने शोक संदेश में कहा, “बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के दुखद निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। दिवंगत आत्मा को शांति मिले।”