सैफ अली खान पर हमला करने के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिखाई दिया था हमलावर

0
7

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही पुलिस अब कई बड़े खुलासे कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक बड़ा दावा किया है। जिसके मुताबिक चोर अभिनेता पर हमला करने के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास दिखाई दिया था। मुंबई पुलिस की टीमें पालघर जिले के वसई नालासोपारा और अन्य इलाके में उसकी तलाश कर रही हैं।

इससे पहले भी पुलिस को इस अटैक के संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसमें हमलावर अभिनेता की बिल्डिंग में प्रवेश करता हुआ नजर आ रहा था। पुलिस को इस संबंध में दो सीसीटीवी फुटेज मिले थे। लेकिन, पुलिस ने अपने बयान में यह स्पष्ट कर दिया था कि अब तक जितने भी सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उसके आधार पर चोर के बारे में कुछ भी पता लगा पाना मुश्किल हो रहा है।

इसके साथ ही पुलिस ने अपने बयान में यह भी बताया कि अभिनेता की बिल्डिंग या उसके आसपास सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार के कदम नहीं उठाए गए हैं। बिल्डिंग के आसपास न ही गार्ड तैनात किए गए और न ही सीसीटीवी फुटेज लगाए गए, जिससे किसी की गतिविधियों के बारे में पता लग सके। इस वजह से इस घटना के संबंध में कुछ भी पता लगा पाना मुश्किल हो रहा है।

पुलिस ने अपने बयान में बताया कि जिस तरह से अभिनेता पर हमला किया गया, उससे यह साफ जाहिर होता है कि वो अभिनेता के घर के बारे में अच्छी तरह से अवगत था। हमलावर ने 11वीं मंजिल तक के लिए पहुंचने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया था।

फिलहाल, पुलिस सैफ के घर में काम करने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर यह पता करने की कोशिश कर रही है कि किस-किस को अभिनेता के घर के लेआउट के बारे में पता है।

पुलिस के मुताबिक, चोर को आखिरी बार बिल्डिंग की छठी मंजिल पर देखा गया था। पुलिस को शक है कि ग्राउंड फ्लोर तक पहुंचने के लिए उसने शाफ्ट का इस्तेमाल किया था और पीछे के रास्ते से बाहर निकल गया।