मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान उन पर हुए हमले के छह दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वह पहली बार मीडिया और प्रशंसकों के सामने आए। इस दौरान अभिनेता ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। हालांकि, सैफ अली खान के ठीक तरह से चलने को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच दिन में अस्पताल से निकलते ही “इतने फिट कैसे”?
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने अपने एक्स अकाउंट पर सैफ अली खान का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने पूछा, “डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था। लगातार छह घंटे ऑपरेशन चला और यह सब 16 जनवरी की बात है।
“आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ पांच दिन में? कमाल है।”
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को घर पर हुए हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान को छह दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली है। अभिनेता मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी सर्जरी हुई। सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं।
अभिनेता को डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ दिन और आराम करने की जरूरत है।
इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है। जिस बिल्डिंग में सैफ और करीना अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है।
इससे पहले, अभिनेता सैफ अली खान के घर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था। अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके।