भोपाल : 22 अक्टूबर/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट (डीएसडब्ल्यू), एनएसएस और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मेगा रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन देशव्यापी ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर समर्पित था।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसजीएसयू के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलगुरु डॉ. विजय सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. सितेश सिन्हा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. विनोद कुमार शर्मा, और एनएसएस अधिकारी डॉ. नितिन कुमार ढिमोले ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर और रक्तदान कर किया, जो विश्वविद्यालय के लिए प्रेरणादायक उदाहरण रहा |
इस अवसर पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी क़े कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि एनएसएस, रेड रिबन क्लब और डीएसडब्ल्यू के संयुक्त प्रयास से आयोजित मेगा रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर ने विद्यार्थियों में सेवा और समाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का कार्य किया | साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत यह पहल सामाजिक सेवा और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में एक सराहनीय कदम है |
एसजीएसयू क़े कुलगुरु डॉ. विजय सिंह और कुलसचिव डॉ सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम ने हमारे छात्रों में मानव सेवा का संदेश फैलाया है। रक्तदान एक पुण्य कार्य है और इस तरह की पहल समाज में सकारात्मक ऊर्जा की लहर उत्पन्न करती है।
डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि छात्रों की प्रतिबद्धता और समर्पण ने इस शिविर को अत्यंत सफल बनाया। यह SGSU के सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिकों को तैयार करने के मिशन को दर्शाता है।
एनएसएस अधिकारी डॉ. नितिन कुमार ढिमोले ने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, फेकल्टीज और स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इसके साथ ही प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सभी को चिकित्सा परामर्श प्रदान किया।


