स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने किया विज्ञान मेला भ्रमण

0
18

भोपाल : 21 अक्टूबर/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी, के विद्यार्थियों ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ज्ञान-विज्ञान भवन में आयोजित विज्ञान मेला में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मेले का केंद्रीय विषय “भारत का विज्ञान – भारत के लिए विज्ञान” रहा ।

इस शैक्षणिक भ्रमण में यूनिवर्सिटी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, गीक्स ऑफ गुरुकुल, आईबीएम तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभागों के लगभग 40 विद्यार्थी शामिल हुए। इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलगुरु डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव सितेश कुमार सिन्हा, डीन ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. विनोद कुमार शर्मा तथा एनएसएस अधिकारी डॉ. नितिन कुमार ढिमोले के मार्गदर्शन में किया गया।

विद्यार्थियों ने मेले में लगाए गए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), रोबोटिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, और इसरो की अंतरिक्ष एवं मिसाइल तकनीक से संबंधित विभिन्न प्रदर्शनों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने इसरो वैज्ञानिकों के साथ संवाद सत्र में भाग लिया, जहाँ विद्यार्थियों के अंतरिक्ष अन्वेषण, उपग्रहों और मिसाइल से जुड़े प्रश्नों के विस्तृत उत्तर दिए गए।

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों को विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में अग्रसर होते देख गर्व की अनुभूति होती है। विज्ञान मेला विद्यार्थियों के लिए एक अमूल्य अवसर है, जहाँ वे यह समझ पाते हैं कि विज्ञान भारत के विकास और भविष्य को किस प्रकार दिशा दे रहा है।

एसजीएसयू क़े कुलगुरु डॉ. विजय सिंह और कुलसचिव डॉ सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसे वैज्ञानिक आयोजनों में सहभागिता से विद्यार्थियों को अपनी अकादमिक शिक्षा को वास्तविक जीवन के अनुप्रयोगों से जोड़ने का अवसर मिलता है। यह उनमें जिज्ञासा, विश्लेषणात्मक सोच और तकनीकी प्रगति के प्रति जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न करती है।”

विद्यार्थियों ने इस पहल पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भ्रमण ने उनके ज्ञान का विस्तार किया और उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान, नवाचार तथा उद्यमिता के माध्यम से देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।