स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में स्केचिंग एवं कैरेक्टर क्रिएशन कार्यशाला

0
7

भोपाल : 8 नवंबर/ स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एनीमेशन, मल्टीमीडिया, गेमिंग एवं वीएफएक्स द्वारा विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने एवं उनके कलात्मक कौशल को निखारने हेतु एक “स्केचिंग एवं कैरेक्टर क्रिएशन कार्यशाला” का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का मार्गदर्शन प्रसिद्ध चित्रकार और कैरेक्टर डिजाइनर श्री नील शेखर हाड़ा ने किया,जिन्होंने कई समाचार पत्रों और संस्थानों के लिए अपनी रचनात्मक सेवाएं दी हैं।

इस रोचक कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने स्केचिंग, कैरेक्टर डिजाइन और विजुअल स्टोरीटेलिंग की छोटी से छोटी बारीकियां सीखी। श्री हाड़ा ने विद्यार्थियों को कल्पनाशील अभ्यासों के माध्यम से अपनी सोच को चित्रों और पात्रों में ढालने की प्रेरणा दी। इसके साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट पर उनके साथ काम करने का अवसर प्रदान किया जिससे उन्हें वास्तविक अनुभव प्राप्त हो सके।

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य युवाओं को केवल ज्ञान नहीं, बल्कि सृजन और कौशल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। ऐसी कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक क्षमताओं को पहचानने और उन्हें उद्योग की दिशा में उपयोग करने का अवसर देती हैं।

एसजीएसयू के कुलगुरु डॉ विजय सिंह और कुलसचिव डॉ सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि एसजीएसयू का लक्ष्य है कि हर विद्यार्थी अपनी कल्पना को सार्थक रूप में व्यक्त कर सके। इस तरह की पहल हमारे स्किल-ओरिएंटेड एजुकेशन मॉडल को और सशक्त बनाती है

इस कार्यशाला का संचालन स्कूल के प्रमुख डॉ. वैभव पराशर के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने श्री हाड़ा के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया।